सिलीगुड़ी,9 दिसंबर (नि.सं.)। ग्रेटर सिलीगुड़ी होटलियर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सिलीगुड़ी के होटलों में बांग्लादेशी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। एसोसिएशन ने अनिश्चित काल के लिए होटलों में बांग्लादेशी पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
बताया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के अपमान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का प्रतिवाद करते हुए सिलीगुड़ी के होटलों में बांग्लादेशी पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।। इस संबंध में ग्रेटर सिलीगुड़ी होटलियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक बैठक भी की गयी।इसके बाद रविवार को सभी एसोसिएशन के सदस्यों के बीच मतदान हुआ। करीब 97 फीसदी वोटों में यह निर्णय लिया गया कि बांग्लादेशी पर्यटकों को होटल में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इस संबंध में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव उज्ज्वल घोष ने कहा कि मालदा के बाद हमने भी यह निर्णय लिया है। बांग्लादेश में जिस तरह से भारतीय झंडे का अपमान, हिंदुओं पर अत्याचार और नेता जिस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं,उसके विरोध में एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। हमारे अस्थायी आर्थिक नुकसान के बावजूद यह निर्णय देश हित में है।