इस्लामपुर, 11 जुलाई (नि.सं.)। ग्लावपोखर थाना अंतर्गत चोघरिया मोहम्मदपुर इलाके में एक गृहिणी की अस्वाभाविक मौत होेने का मामला सामने आया है। मृतक गृहिणी का नाम सहानारा बीबी(19)है। इसके बाद परिवार वालों की ओर से घटना जानकारी पुलिस को दी गयी।
खबर मिलते ही ग्वालपोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये इस्लामपुर अस्पताल में भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।