सिलीगुड़ी, 12 अप्रैल (नि.सं.)। पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने के लिये आज सिलीगुड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। इस दौरान शहर में लोगों की जनसैलाब उमड़ पड़ी। यह रोड शो सिलीगुड़ी के हाशमी चौक से शुरू हुई और एयरव्यू मोड़ पर संपन्न हुई। इस रोड शो में हजारों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। अमित शाह ने रथ में सवार होेकर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
इस दौरान अमित शाह के अलावा दार्जिलिंग जिले के सांसद राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी विधानसभा से उम्मीदवार शंकर घोष, डाबग्राम-फूलबाड़ी की उम्मीदवार शिखा चटर्जी और माटीगाड़ी-नक्सलबाड़ी के उम्मीदवार आनंदमय बर्मन भी उपस्थित थे।
अमित शाह ने सभी उम्मीदवारों को लेकर रोड शो किया। रोड शो के बाद वह कर्सियांग के लिए रवाना हुए। आज के रोड शो के बाद अमित शाह ने एयरव्यू मोड़ पर कुछ मिनटों के लिए अपना वक्तव्य रखा। वहां से उन्होंने ममता बनर्जी पर कई आरोप लगाए। अमित शाह ने कहा कि 2 मई को धूमधाम से ममता बनर्जी की सरकार को अलविदा किया जायेगा।
इसके अलावा उन्होंने तृणमूल सरकार पर विभिन्न तरीकों से भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। इसलिए उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने वाम और तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों सरकार इतने वर्षों में राज्य में कोई विकास नहीं की है।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को मौका दीजिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा सरकार सत्ता में आती है उत्तर बंगाल में एम्स के अलावा स्वास्थ्य प्रणाली और शिक्षा प्रणाली में सुधार करेगी और कई अन्य विकास कार्य भी करेगी।