सिलीगुड़ी, 9 दिसंबर (नि.सं.)। ससुराल से मायके में आकर गृहिणी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार की शाम शांति नगर इलाके में घटी है।इधर घटना के बाद आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मृतक के परिजनों के शिकायत पर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार पति का नाम राजू नंदी है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही गृहिणी अपने ससुराल से मायके आई थी। इसके बाद गुरुवार को मायके में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना पर मृतक गृहिणी की मां लक्ष्मी सरकार को बताया कि 14 वर्ष पहले उनकी बेटी और राजू नंदी का विवाह हुआ था। वर्तमान में दोनों का एक दस वर्षीय बेटी भी है। मां का आरोप है कि विवाह के बाद से ही राजू रुपये के लिए उसकी बेटी पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार करता था। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने आत्महत्या की है।