सिलीगुड़ी, 21 सितंबर (नि.सं.)।उत्तर बंगाल से अब बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी बाहर निकल रहे हैं। यह खिलाड़ी नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।लेकिन अभी खिलाड़ीयो के लिए क्रिकेट ग्राउंड की एक समस्या सामने उभर कर आई है।
ग्राउंड की समस्या को लेकर खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। जो कि एक जटिल समस्या है।इस समस्या को देखते हुए सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स एसोसिएशन की तरफ से आज सिलीगुड़ी संलग्न कावाखाली में 15 एकड़ खाली जगह है। वहां पर एक नेशनल क्रिकेट ग्राउंड बनाने की मांग पर ममता बनर्जी के चिट्टी पहुंचाने के उद्देश्य से पर्यटन मंत्री गौतम देव के हाथ में एक चिट्टी सौंपी है। इस संबंध में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि वह इस पर विचार करेंगे।यह सही बात है कि सिलीगुड़ी में एक क्रिकेट ग्राउंड की मांग लंबे समय से उठ रही है।
सिलीगुड़ी में वर्तमान समय में कंचनजंघा स्टेडियम है। जहां पर क्रिकेट, फुटबॉल, के साथ विभिन्न क्रीड़ांगन प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है।इससे पहले भी विभिन्न संगठनों की तरफ से सिलीगुड़ी में एक स्टेडियम की मांग को लेकर उन लोगों के पास चिट्ठी आ चुकी है। वह लोग इस विषय पर गंभीरता के साथ विचार कर रहे हैं।क्रिकेट लवर्स एसोसिएशन के सदस्य मनोज वर्मा ने बताया कि सिलीगुड़ी में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को मैदान को लेकर समस्या हो रही है। ऐसे सिलीगुड़ी में बहुत से खिलाड़ी हैं। जिनकी प्रतिभा छिपी हुई है।
ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को बाहर निकालने के लिए मैदान की जरूरत है ,और लंबे समय से वो लोग मांग कर रहे हैं ।इसलिए आज उन लोगों ने कावाखाली में जो 15 एकड़ जमीन है। उस जमीन पर एक नेशनल क्रिकेट ग्राउंड बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचाने के लिए पर्यटन मंत्री गौतम देव के माध्यम से एक चिट्टी दिये है।उन लोगों को आशा है कि पर्यटन मंत्री गौतम देव और मुख्यमंत्री जिस तरीके से उत्तर बंगाल में विकास किए हैं, तो उन लोगों की मांग भीजल्द ही पूरी होगी।