दार्जिलिंग, 9 जनवरी (नि.सं.)। जीटीए के अध्यक्ष अनित थापा ने आज औपचारिक रूप से रोंगटोंग से शिवखोला होकर महलदिराम तक लोक निर्माण विभाग के तहत पक्की सड़क की आधारशिला रखी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22.85 करोड़ रुपये की लागत से 17.10 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में आज गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग, प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेन्द्र गुप्ता, कर्सियांग के विधायक डॉ. रोहित शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।