दार्जिलिंगा, 25 मई (नि.सं.)। गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा सुप्रीमो बिमल गुरुंग जीटीए चुनाव के विरोध में दार्जिलिंग में भूख हड़ताल पर बैठे है। वह आज से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जीटीए चुनाव का दिन पहले ही घोषित हो चुका है। 27 मई को विज्ञप्ति जारी करने की बात है। इससे पहले बिमल गुरुंग पहाड़ा में स्थायी राजनीतिक समाधान और जीटीए चुनाव के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे है।
इस दौरान बिमल गुरुंग ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने पहाड़ के स्थायी राजनीतिक समाधान का वादा किया था। हमें केंद्र सरकार पर भरोसा नहीं है, लेकिन हमें राज्य सरकार पर पूरा आस्ता है। जीटीए के माध्यम से पहाड़ की समस्या का समाधान नहीं होगा। बिमल गुरुंग ने यह भी कहा कि पहाड़ी की हर पार्टी को एकजुट होकर स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए लड़ना चाहिए।