दार्जिलिंग, 02 सितंबर (नि.सं.)। जीटीए में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों ने आज से पेन डाउन शुरू किया है। जीटीए की तरफ से विभिन्न विभाग में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों ने स्थायी करने की मांग में पेन डाउन कार्यक्रम शुरू किया है। कहा गया है कि लंबे समय से विभिन्न विभाग के अलग-अलग वर्ग के कर्मचारियों का स्थायीकरण नहीं किया गया है।
जिसके बाद एकीकृत कर्मचारी संगठन के बैनर तले जीटीए क्षेत्र के सभी कार्यालयों में कर्मचारियों ने पेन डाउन कर आंदोलन शुरू किया। बताया गया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। वहीँ, दूसरी तरफ कालिम्पोंग जिले में भी जीटीए के अस्थायी कर्मचारियों ने आज से पेन डाउन शुरू किया है। इसके साथ ही गोजमुमो ने भी इस मांग का समर्थन किया है।