GTA कोई चुनावी प्रक्रिया नहीं है: सांसद राजू बिष्ट

सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। GTA कोई चुनावी प्रक्रिया नहीं है, GTA परिचित कुछ नेताओं या ठेकेदारों की टेंडर प्रक्रिया है। जीटीए चुनाव को लेकर बागडोगरा हवाईअड्डे पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने ऐसे ही टिप्पणी की है। वह आज दिल्ली से बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरे। बागडोगरा हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर टिप्पणी की। पहले उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने सिलीगुड़ी शहर में मलेरिया और डेंगू के प्रकोप को लेकर मेयर को आवश्यक जिम्मेदारी निभाने को कहा। इसके बाद उन्होंने जीटीए चुनाव पर टिप्पणी की।


राजू बिष्ट ने कहा कि GTA कोई चुनावी प्रक्रिया नहीं है, GTA परिचित कुछ नेताओं या ठेकेदारों की टेंडर प्रक्रिया है। क्योंकि भाजपा और उसके सहयोगी ठेकेदार पार्टी नहीं हैं। जीटीए एक ​​असंवैधानिक संस्था है, न ही इसके पास कोई क्षमता, न ही इसके पास कानून बनाने की कोई क्षमता है।

जीटीए गोर्खा विरोधी है। जीटीए टेंडर प्रक्रिया में दार्जिलिंग तराई और डुआर्स के लोगों को 200 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए चलाकि किया जा रहा है। लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जीटीए चुनाव नहीं होगा। यह चुनाव कॉलेज चुनाव से भी बदतर है। हम किसी भी टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *