राजगंज, 1 अगस्त (नि.सं.)। फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के अधिकारपल्ली में एक गोदाम की दीवार टूट कर गिरने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मेहेरून नेसा के रूप में हुई है।घायल का नाम पशिमन खातून (70)है।
बताया गया है कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे दीवार का एक हिस्सा घर पर जा गिर गया। बाद में पशिमन खातुन की चीख सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को मलवे से बाहर निकाला।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने मेहेरुन नेसा को मृत घोषित कर दिया।फिलहाल, पशिमन खातुन का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने आरेाप लगाये है कि गोदाम के मालिक को दीवार को मजबूत करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं ली। दीवार के पास कई घरें हैं। इसके चलते हर कोई दहशत में है। खबर मिलते ही आज सुबह राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा, जिला परिषद के सदस्य देवाशीष प्रामाणिक, तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष तपन सिंह और इयानुल हक घटनास्थल पर पहुंचे।
इस संबंध में बीडीओ एनसी शेर्पा ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले गुदाम मालिक से दीवार की मजबूती पर ध्यान देने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। आज मालिक को चिट्ठी भेज कर दीवार को तोड़ने के लिए कहा जाएगा।
जिला परिषद के सदस्य देवाशीष प्रामाणिक ने कहा कि पूरी घटना की सूचना इलाके के विधायक और पर्यटन मंत्री को दे दी गई है।गोदाम मालिक को पुलिस आज गिरफ्तार करें इसके लिये थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी जायेगी।