सिलीगुड़ी, 25 दिसंबर (नि.सं.)। चंपासारी मोड़ स्थित एक बंद गोदाम में शुक्रवार देर रात अग्निकांड की घटना की घटी है। इस अग्निकांड में गोदाम के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात को चंपासारी मोड़ संलग्न एक गोदाम के अंदर से आग की लपटों को स्थानीय एक दुकानदार ने सबसे पहले देखा। इसके बाद आस-पास के लोगों को इस आगजनी की खबर दी गई। इधर, आगजनी की घटना की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। गोदाम के मालिक ने बताया कि दुकान में आग लगने की जानकारी स्थानीय दुकानदार से मिली। आग शायद शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।
उन्होंने बताया कि अग्निकांड में उसका सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, स्थानीय एक दुकानदार ने बताया कि आग की गोदाम से लपटों को उठते उसने देखा। जिसके बाद उन्होंने अपने दुकान से पानी का पाइप लाकर आग बुझाने की कोशिश किया। इसके बाद दमकल इंजन मौके पर पहुंची और आग को काबू किया।