सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की टीम ने बीती रात चंपासारी संलग्न कृष्णा गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गेस्ट हाउस का मालिक और मैनेजर भी शामिल है। वहीं, पुलिस ने गेस्ट हाउस से 6 युवतियां को भी बरामद किया है।
पुलिस को गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक सामग्रियां भी हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक अदृश्य कुमार शाह और मैनेजर शंभू नाथ ठाकुर के साथ बिहार के शिवहर निवासी नितेश कुमार झा, पिंटू कुमार झा, रमण कुमार झा, धीरेंद्र कुमार झा और किशनगंज निवासी रवि शंकर गणेश, नासिर जमाल और बानरहाट के निवासी हरिकार्कि को गिरफ्तार किया है।
जबकि बरामद लड़कियां में अलिपुद्वार की दो, कोलकाता की दो, किशनगंज की एक और नक्सलबाड़ी की एक रहने वाली है। प्रधान नगर थाना के आईसी शुभाशीष चाकी से मिली जानकारी के अनुसार उसकी टीम को ख़ुफ़िया खबर मिली थी चंपासारी संलग्न कृष्णा गेस्ट हाउस में अश्लील क्रियाकलाप हो रही है। जिसके बाद गेस्ट हाउस में छापेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस को गेस्ट हाउस में कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस के मालिक और मैनेजर सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आज सभी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।