सिलीगुड़ी, 22 नवंबर (नि.सं.)। गुलमा चाय बगान में हुई हत्या के मामले को प्रधान नगर थाना ने पांच दिनों के अंदर ही सुलझा लिया है। घटना में पुलिस ने मृतक की पहचान के साथ – साथ हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेश बराईक है। वह गुलाम चाय बगान के नीचलाइन इलाके का निवासी है।
वहीं, मृतक व्यक्ति की पहचान दक्षिण दिनाजपूर के कुमारगंज के रहने वाले सुजान हालदार के रूप में हुई है। जबकि मृतक सुजान हालदार मिलनमोड़ इलाके में दिहाड़ी मजदूर का काम करता था।
आज प्रधाननगर थाना में डीसीपी कुँवर भूषण सिंह और एसीपी चिन्मय मित्तल ने पत्रकार सम्मेलन कर सिकी जानकारी दी। डीसीपी कुँवर भूषण सिंह ने बताया कि सुजान हालदार बकड़ी चोरी करने पहुंचा था। जिसको लेकर गणेश बराईक के साथ सुजान हालदार के साथ झड़प हो गया।जिस दौरान गणेश बराइक ने उसे पत्थर से कुचलकर हतय कर दिया।
वहीं, एसीपी चिन्मय मित्तल ने बताय कि गणेश बराईक पर 302 हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है। आज आरोपी गणेश बराईक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किकर पांच दिनों के पुलिस रिमांड में लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुलमा चायबगान के बासबाड़ी इलाका संलग्न 7 नंबर सेक्शन से 18 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव प्रधाननगर थाना ने बरामद किया था। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी। जिसके बाद पुलिस ने स्टोनमैन गणेश बराईक को गिरफ्तार किया।