सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गये सिलीगुड़ी के18 नंबर वार्ड के निवासी अमित साहनी की रहस्यमय तरीके से गुलमा नदी में डूबने से मौत हो गई थी। युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजन और पड़ोसियों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया है कि पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर ले जाया गया। जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।
परिवार का दावा है कि अमित के साथ गुलमा में गए उसके छह दोस्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं, घटना की खबर पाकर पुलिस प्रशासन और 18 नंबर वार्ड के पार्षद संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। पार्षद ने घटना की सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दिया। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
ज्ञात हो कि रविवार को अमित साहनी और उसके 6 दोस्त के साथ पिकनिक मनाने गुलमा गये थे,जहां अमित और उसके दोस्तों ने ज्यादा शराब पी ली थी। इसके बाद अमित और 6 दोस्त गुलमा नदी में नहाने उतरे। इस दौरान उनमें से एक युवक नदी में डूबने लगा तो उस वक्त नशे की अवस्था में अमित साहनी उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया। वहां पर उक्त युवक को बचाते हुए अमित रहस्यमयी तरीके से नदी में डूब गया।
इसके बाद उसके दोस्त उसे आनन-फानन में बरामद कर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने अमित को मृतक घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने इस घटना को हादसा मानने से इनकार कर दिया है। इस लिए आज उन्होंने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।