सिलीगुड़ी,25 अगस्त (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गुमशुदा नाबालिगा के अपहरण करने के आरोप में उसके नाना और उत्तर प्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में नाबालिगा के नाना का नाम देवराज गुरुंग (62) और करण राजपूत (20) है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाबालिगा को पहले गुमशुदा बताने वाले उसके नाना यानी देवराज गुरुंग इस कांड का मुख्य आरोपी है। दरअसल, मां के बाहर रहने के कारण नाबालिगा अपने नाना देवराज गुरुंग के घर रहती है। नाबालिगा द्वारा पुलिस को दिये बयान के अनुसार देवराज अपने नतनी के ऊपर तरह-तरह का अत्याचार करता था। जिससे तंग आकर नाबालिगा ने अपने एक सोशल मीडिया के दोस्त को मदद के लिए बुलाया और वह 23 अगस्त को अचानक घर से गायब हो गई। लेकिन उसका दोस्त मदद के नाम पर उसे धोखा दिया।। आरोप है कि मदद के नाम पर उसका दोस्त उसे छिपाकर रखा था। वहीं,देवराज गुरुंग 24 तारीख को अपनी नतनी की गुमशुदगी की शिकायत प्रधान नगर थाना में दर्ज करवाया।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सिलीगुड़ी जंक्शन संलग्न इलाके से नाबालिगा को बरामद कर लिया। वहीं, नाबालिगा के साथ उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले करण राजपूत को हिरासत में लिया। नाबालिगा से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि नाना के अत्याचार से परेशान होकर वह घर से निकल गई थी।
साथ ही उसने अपने मदद करने के लिए अपने दोस्त को बुलाया था, लेकिन उसका वह दोस्त भी मदद के नाम पर उसके साथ धोखा दिया और उसे छिपाकर रखा था। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण की साजिश के तहत नाबालिगा के नाना देवराज गुरुंग और करण राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आज दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।