सिलीगुड़ी, 1 मई (नि.सं.)। कोरोना वायरस की महामारी के दौरान चल रहे लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए गुरुद्वारा कमिटी फरिश्ता के रूप में काम कर रही है। गुरुद्वारा कमिटी रोजाना 2200 जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर रही है। तैयार भोजन को वाहनों के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं, जिन्हें चावल, दाल इत्यादि सामानों की जरूरत होती है, वह भी उपलब्ध कराई जाती है।
गुरुद्वारा कमिटी की तरफ से बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान शहर में बहुत सारे जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्रियां व भोजन नहीं पहुंच रही है।जिसके पास खाद्य सामग्रियां व भोजन नहीं पहुंच रही है, उन तक गुरुद्वारा कमिटी भोजन व खाद्य सामग्रियां पहुंचा रही है। लॉकडाउन तक यह सेवा सभी जरूरतमंदों के लिए कमिटी करती रहेगी।