मयनागुड़ी,14 जनवरी (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी में गुरुवार शाम को गुवाहटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पटना से गुवाहटी जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस मयनागुड़ी और दोमोहनी रेलवे स्टेशन के बीच 12 बोगियां पटरी से उतर गई थी। इस दुर्घटना में अब तक 9 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं, 46 के करीब लोग घायल हुए हैं।
आज सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यह हादसा इंजन में खराबी के कारण हुआ होगा। वह आज सुबह करीब 10 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त कोचों का निरीक्षण करने के अलावा कुछ देर इंजन का जायजा भी लिया। साथ ही उन्होंनें लोको पाइलट के साथ साथ ही बातचीत की है।
घटनास्थल का जायजा लेेने के बाद रेल मंत्री ने कहा कि हादसा इंजन में किसी खराबी के कारण हुआ होगा। बताया गया है कि फोरेंसिक टेस्ट भी होगा। जिसके बाद हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा।