इस्लामपुर, 19 जनवरी (नि.सं.)।उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर 1 नंबर ब्लॉक के मणीभिटा हाई स्कूल में आज श्रमिक मेले का उद्घाटन किया गया।इस दौरान श्रम विभाग के इस्लामपुर के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर डाल्टन कुमार विश्वास ग्वालपोखर के बीडीओ एंव डिप्टी मजिस्ट्रेट समेत महकमा प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
असिस्टेंट लेबर कमिश्नर डाल्टन कुमार विश्वासकहा कि चाइल्ड लाइन, स्वनिर्भर समूह बिजली विभाग,कर्मसंस्थान केंद्र और अन्य संगठनों की ओर से इस मेले में स्टॉल लगाए गए हैं।
बुद्धिजीवियों ने कहा कि मेले में श्रमिक अपनी विभिन्न परियोजनाओं और सुविधाओं के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।मेले के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।