अलीपुरद्वार, 4 मई (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के बक्सा ब्याघ्र प्रकल्प के रायडाक वन विभाग अंतर्गत तुरतुरी व धवलाझोरा इलाके में घुस कर एक हाथी ने तांडव मचाया। जिसके चलते इलाके के मकई की खेती क्षतिग्रस्त हो गयी।
सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह तुरतुरी इलाके में एक जंगली हाथी प्रवेश किया। इसके बाद हाथी धवलाझोरा इलाके में घुस आया और इलाके के निवासी मानिक विश्वास केे मकई की खेती को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में हाथी सिंगटंग वनवस्ती इलाके में चला गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही दक्षिण रायडाक वनविभाग के वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद वनकर्मियों ने हाथी को बक्सा जंगल की ओर खदेड़ा।