अलीपुरद्वार, 24 जुलाई (नि.सं.)। उच्च माध्यमिक परीक्षा में प्राप्त अंक से छात्र नाखुश नेताजी विद्यापीठ के छात्रों ने आज अलीपुरद्वार जंक्शन कंठलतला इलाके में पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यालय का सर्वोच्च अंक 330 है। जिसके चलते उच्च शिक्षा में समस्याएं हो रही है।
कथित तौर पर उन्हें जो अंक दिए गए वह बहुत कम हैं। उनके स्कूल के परीक्षार्थियों को अन्य स्कूलों की तुलना में बहुत कम अंक दिए गए हैं। इसलिए उनकी मांगों पर पुनर्विचार कर उनके परिणाम प्रकाशित की जाये। इस बीच पथावरोध की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
बाद में स्कूल के छात्रों ने समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन पाकर पथावरोध हटा लिया। वहीं,स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेखा दास ने कहा कि पद्धतिगत मुद्दों को हम सही तरीके नहीं समझ पाये इस लिये समस्या उत्पन्न हुई है। हम विद्यार्थियों के साथ है। उच्च माध्यमिक शिक्षा की संसद से हमारी अपील है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परिणामों पर पुनर्विचार करें।