सिलीगुड़ी,29 जनवरी (नि.सं.)। एक कंटेनर व एक तेल टैंकर के बीच संघर्ष में अग्निकांड की घटना घटी है। यह घटना सेवक के पास कालीझोरा इलाके में घटी है। इस हादसे में कंटेनर के चालक की मौत हो गई।बताया गया है कि यह घटना कल रात करीब 2 बजे घटी है।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची।लेकिन आग इतनी भयानक थी कि आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आज सुबह करीब 7 बजे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।इस घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी लंबे समय के लिए यातायात बाधित हो गया।