सिलीगुड़ी, 6 दिसंबर (नि.सं.)। जल्द से जल्द काउंसलिंग की मांग में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया है। कोरोना के चलते मेडिकल छात्रों की काउंसलिंग नहीं की गई है।
बार-बार तारीख घोषित करने के बावजूद अभी तक छात्रों की काउंसलिंग नहीं हुई है। जिसके चलते मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कार्यरत जूनियर डॉक्टर मुश्किल में पड़ गये है। फिलहाल इसे लेकर पूरे देश में जूनियर डॉक्टरों ने आवाज उठाई है। जूनियर चिकित्सकों ने आपातकालीन विभाग के सामने विरोध प्रदर्शन किया।