राजगंज, 28 फरवरी (नि.सं.)। फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत चंपदगछ केे निवासी अब्दुल गफ्फर ने दुर्घटना में अपना पैर खो दिया है। ऐसे में फूलबाड़ी का यह परिवार पूरी तरह बेबस हो गया। इसलिए परिवार वालों ने मदद की गुहार लगाई है।
बताया गया है कि फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के चंपदगछ के निवासी अब्दुल गफ्फर फूलबाड़ी ड्राई पोर्ट पर सामान लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते थे। करीब चार माह पहले एक हादसा हुआ। इस दौरान ट्रक के चपेट में आने से उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा। लोगों की मदद और कर्ज लेकर उनका इलाज करवाया गया। लेकिन उनकी कमाई बंद हो गई है। उनके परिवार में पत्नी, तीन बच्चे और एक मां हैं। उनके कमाई से पूरा परिवार चलता था। फिलहाल वह असहाय हो गये है।ऐसे में उक्त परिवार को आधा पेट खाकर अपना दिन बिताना पड़ रहा है।
इस संबंध में अब्दुल गफ्फर ने कहा कि मेरी आय पर परिवार चल रहा था। किसी प्रकार के कमाई का कोई स्रोत न होेने के कारण उनके परिवार के सदस्यों को आधा पेट खाकर दिन बिताना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पैसे की कमी के कारण इलाज नहीं हो पा रहा हूं।
अब्दुल गफ्फर की पत्नी मामनी खातून ने कहा कि मैं रूपये न होनेे के कारण अपने पति की दवा नहीं खरीद पा रही हूं। राशन से मिली खाद्य सामग्रियां और पड़ोसियों की मदद से जैसे-तैसे संसार चल रहा है।
वहीं, स्थानीय पंचायत सदस्य अब्दुल खालेक ने कहा कि उक्त युवक ड्राई पोर्ट पर लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था। हादसे में उसने अपना एक पैर खो दिया। जिसके चलते उक्त परिवार बेबस हो गया है। इसलिए उसे ड्राई पोर्ट पर नौकरी दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।