सिलीगुड़ी, 16 फरवरी (नि.सं.)। हैदरपाड़ा बुद्धभारती हाई स्कूल में एक कायस्थ छात्रा ने पुरोहित बनकर विधिवत रूप से मां सरस्वती की पूजा की। शहरवासियों ने कोरोना माहौल को दरकिनार कर बागदेवी की पूजा की है।
हालांकि, इस बार बुद्ध भारती हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक स्वपनेंदु नंदी ने पूजा को एक तरीके से करने की पहल की।इस वर्ष उन्होंने एक महिला छात्रा द्वारा स्कूल की पूजा करवायी है। प्रधानाध्यापक के ऐसे पहल से ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा खुशी राय खुश हैं।
प्रधानाध्यापक स्वपनेंदु नंदी ने कहा कि यह पहल यह संदेश देने के लिए है कि ब्राह्मणों के बिना भी पूजा परवन किया जा सकता है।आने वालों दिनों में भी इस तरह की पहल की जाएगी।