सिलीगुड़ी, 5 अगस्त (नि.सं.)। रेल मंत्रालय ने एनजेपी स्टेशन के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई है। रेलवे ने अपना काम पहले ही शुरू कर दिया है। इसी के कारण रेल विभाग ने रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके के हॉकरों और कुछ बस्तियों को खाली कराने का नोटिस जारी किया है। इसके बाद हॉकरों के पुनर्वास की मांग में तृणमूल के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी फिर से आंदोलन में शामिल हुए है। आज आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा की ओर से संगठन के सदस्यों ने विशाल रैली के माध्यम से रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पुनर्वास की मांग की है। संगठन के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष निर्णय दे ने कहा कि उनकी पार्टी विकास के पक्ष में है, लेकिन हम गरीब लोगों को बेदखल करके विकास को स्वीकार नहीं करेंगे। पुनर्वास देने के बाद ही हॉकरों को हटाया जायेगा। इगर ऐसा नहीं होता है तो वे लोग आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे।