सिलीगुड़ी,15 मई (नि.सं.)। हॉकरों पर आरपीएफ कर्मियों के उत्पीड़न और परेशान करने के प्रतिवाद में ऑल बंगाल रेलवे हॉकर्स यूनियन की एनजेपी शाखा आंदोलन में शामिल हो गई है। आरोप है कि एनजेपी में आरपीएफ के कई कर्मी कई दिनों से हॉकरों पर अत्याचार कर रहे हैं।
आरोप है कि हॉकरों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसके खिलाफ आज ऑल बंगाल रेलवे हॉकर्स यूनियन की एनजेपी शाखा ने आंदोलन शुरू किया। इस संबंध में तृणमूल के श्रमिक संगठन की एनजेपी शाखा के अध्यक्ष सुजय सरकार के नेतृत्व में आरपीएफ के आईसी को एक लिखित शिकायत दी गई है। उन्होंने इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।