डुआर्स, 28 फरवरी (नि.सं.)। डुआर्स के हल्दीबाड़ी चाय बागान के 24 नंबर सेक्शन में वनविभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया। सूत्रों के अनुसार, डुआर्स के हल्दीबाड़ी चाय बागान के 24 नंबर सेक्शन में बकरी का लालच देकर एक पिंजरा लगाया गया था।
इसके बाद आज श्रमिकों ने उक्त पिंजरे में एक तेंदुआ को फंसा देखा। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी। खबर मिलते ही वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और तेेंदुए को बरामद कर लाटागुड़ी प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र में लेकर गये, जहां तेंदुआ को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के बाद गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया जायेगा। बिन्नागुड़ी वन्यप्राणी स्क्वाड के रेंजर अघ्र्यदीप राय ने कहा कि गत 24 तारीख को बकरी का लालच देकर चाय बागान में एक पिंजरा लगाया गया था।