जलपाईगुड़ी, 12 अक्टूबर (नि.सं.)। हल्दीबाड़ी से दार्जिलिंग मेल और तीस्ता-तोर्षा एक्सप्रेस का परिचालन बंद नहीं होगी।जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय ने ऐसे ही बात कही।आज सांसद जयंत राय ने जलपाईगुड़ी शहर के घूमटी भाजपा अस्थायी कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन किया।
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार हल्दीबाड़ी होते हुए बांग्लादेश के साथ रेल संचार प्रणाली और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए काम कर रही है।इसके अलावा जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के बुनियादी ढांचे को भी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में विकास किया जा रहा है।
जयंत राय ने आगे कहा कि जलपाईगुड़ी जिले में केंद्र सरकार बहुत सारे काम कर रही है। लेकिन विपक्ष भाजपा को बदनाम कर रहा है।विपक्ष द्वारा तीस्ता तोर्षा और दार्जिलिंग मेल के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है। आज सांसद ने स्पष्ट रूप से सूचित किया कि दो ट्रेनों की सेवा सक्रिय रहेंगी। अभी कोविड स्पेशल ट्रेन चल रहे हैं।