हल्दीबाड़ी चाय बागान में बिजली का करंट लगने से हाथी की मौत

धूपगुड़ी, 4 दिसंबर (नि.सं.)। धूपगुड़ी ब्लॉक के हल्दीबाड़ी चाय बागान के मणिपुर लाइन के 3 नंबर सेक्शन से एक वयस्क हाथी का शव बरामद किया गया है। आज सुबह कुछ चाय बागान के श्रमिक नदी में मछली पकड़ने गए थे। तभी उन लोगों ने उक्त हाथी का शव देखा।


इसके बाद घटना की जानकारी बिन्नागुड़ी वाइल्डलाइफ स्क्वाड को दी गयी।खबर मिलते ही जलपाईगुड़ी अनारी वाइल्डलाइफ वार्डन सीमा चौधरी, बिन्नागुड़ी वाइल्डलाइफ स्क्वाड के रेंज ऑफिसर शुभाशीस राय और मोराघाट रेंज अधिकारी राज कुमार पाल मौके पर पहुंचे।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार उक्त हाथी एक बिजली का तार से लटका हुआ था। तार के संपर्क में आने से हाथी की मौत हुई है।जलपाईगुड़ी अनारी वाइल्डलाइफ वार्डन ने हाथी की मौत के लिए चाय बागान प्रबंधन को दोषी ठहराया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *