हरी-भरी प्रकृति और पृथ्वी की रक्षा के संदेश के साथ साइकिल यात्रा पर निकले हुगली के दंपति

राजगंज, 10 मई (नि.सं.)। हुगली जिले के एक दंपति हरी-भरी प्रकृति और पृथ्वी के संरक्षण के संदेश के साथ साइकिल यात्रा पर निकले है। वे 28 अप्रैल को हुगली से रवाना हुए और आज राजगंज के आमबाड़ी पहुंचे है। हुगली के इस दंपति का नाम प्रदीप विश्वास और संगीता देवनाथ विश्वास है। उन्होंने अपनी साइकिल का नाम इच्छेडाना रखा है। वे अपने इच्छेडाना साइकिल पर बैठकर विभिन्न जगहों पर घूम रहे है।


उन्होंने कहा कि पेड़ों को काटने के कारण हरियाली तो कम हुई है, लेकिन हरियाली नहीं बढ़ी है। साथ ही ज्यादातर लोग प्लास्टिक के पैकेट में खाना खा रहे हैं और उन पैकेटों को इधर-उधर फेंक रहे हैं। बिना वजह वाहनों के हॉर्न बज रहे हैं और माइक, डीजे की आवाज भी तेज हो रही है। इतना ही नहीं त्योहारों के मौसम में हानिकारक बारूद से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसलिए वे हरी-भरी प्रकृतिऔर पृथ्वी की रक्षा के संदेश के साथ साइकिल यात्रा पर निकले है।

बताया गया है कि वे पहले भी इसी संदेश के साथ दक्षिण भारत की यात्रा कर चुके हैं। इस लंबी यात्रा के दौरान वे दिन में सड़क किनारे होटलों में खाना खाते हैं। रात में वे खुद खाना बनाते हैं। साथ ही कई लोग इस यात्रा में उनकी मदद के लिए आगे आते हैं। वे उत्तर बंगाल की यात्रा के बाद असम के लिए रवाना होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom