सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)। हल्की बारिश होते ही फूलबाड़ी 2 नंबर अचंल के जोटियाकाली प्राथमिक विद्यालय में घुटनों तक पानी जम जाता है। जिससे विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकोें को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश शुरू होने से पहले ही राज्य के विभिन्न जिलों में छिटपुट बारिश शुरू हो गई है। वहीं, उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भी कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
इस बारिश के कारण फूलबाड़ी 2 नंबर अंचल के जोटियाकाली प्राथमिक विद्यालय में घुटने भर पानी जमा हो गया है। यह विद्यायल राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में स्थित है। इसलिए विद्यार्थियों को जलाशय पार करने के बाद विद्यालय में प्रवेश करना पड़ता है। हालांकि, इस समस्या को हल करने में प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। आरोप है कि उन्हें हर साल इस समस्या का सामना करना पड़ता है।
जिसके लिए विद्यालय के शिक्षकों ने आज गुस्सा जाहिर किया है। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक पबित्र राय ने कहा कि थोड़ी सी बारिश होते ही घुटने तक पानी जमा हो जाता है। कई बार विभिन्न प्रशासनिक विभागों को जानकारी देने के बावजूद कुछ फायदा नहीं हुआ है। कई लोगों ने आकर समस्या के समाधान का सिर्फ वादा ही किया है। लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए किसी ने पहल नहीं की। उन्होंने जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।