कूचबिहार,6 अप्रैल(नि.सं.)। कूचबिहार में महेश्वरी सेवा समिति की ओर से हनुमान जयंती के अवसर पर एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। उक्त शोभायात्रा माहेश्वरी मंदिर के सामने से शुरू होकर विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर महेश्वरी मंदिर आकर संपन्न हुई।
इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पुलिस द्वारा हनुमान जयंती की शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। शोभायात्रा के बाद महेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया।