विधाननगर, 5 सितंबर (नि.सं.)। इलाज मेें लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत के बाद विधाननगर में तनाव का माहौल देखा गया। मृतक का नाम लक्ष्मीराम हांसदा है। बताया गया है कि लक्ष्मीराम हांसदा रविवार को बुखार और सीने में दर्द के साथ विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आये थे। कथित तौर पर कार्यरत नर्स ने उन्हें एक इंजेक्शन दिया। इसके बाद उन्हें घर लाया गया।
घर लौटने के बाद वह फिर से बीमार पड़ गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया। जिसके चलते इलाके व्यापक तनाव फैल गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही विधाननगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।
इस संबंध में विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. दुर्लभ राय ने कहा कि मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, लेकिन वह अस्पाल न जाकर घर चले गये। गलत इलाज नहीं किया गया है अगर परिवार के सदस्यों को लगता है कि गलत इलाज किया गया है तो वे शव का पोस्टमॉर्टम कर सकते हैं।