राजगंज,20 मार्च (नि.सं.)। हरिचंद ठाकुर की 212वीं आविभार्व तिथि के उपलक्ष्य में मतुआ महामेला का आयोजन किया गया है। जलपाईगुड़ी संलग्न राजगंज विधानसभा अंतर्गत बारोपाटिया अंचल के नाथुआ तट इलाके में तीन दिवसीय इस महामेला का आयोजन किया गया। यह महामेला कल पूर्णब्रह्म श्री श्री हरिचंद तीर्थधाम के संचालन में पूर्णबरूनी के स्नान के साथ शुरू हुआ।
इस संबंध में आयोजकों ने कहा कि हमने श्री श्री हरिचंद ठाकुर की जयंती के अवसर पर मेले का आयोजन किया। मेले का उद्घाटन रविवार को हुआ था। पूजा के अलावा यह मेला तीन दिनों तक विभिन्न समारोहों के साथ आयोजित किया जाएगा।
जहां हरिचद ठाकुर के आदर्शों को आम लोगों के सामने रखा जाएगा। यहां स्थानीय निवासियों के अलावा सिलीगुड़ी,जलपाईगुड़ी समेत दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है।