आमबाड़ी, 28 नवंबर (नि.सं.)। आमबाड़ी रेंज के वन कर्मियों ने 6 हिरण के सींग के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सोमवार रात को आमबाड़ी रेंज के रेंजर आलमगीर हक के नेतृत्व में वनकर्मियों ने सिलीगुड़ी संलग्न फाराबाड़ी नेपाली बस्ती इलाके में अभियान चलाकर 6 हिरण सींग बरामद किया। एक सींग लगभग दो से ढाई फुट लंबा है। हिरण के सींगों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
इस संबंध में आमबाड़ी के रेंजर आलमगीर हक ने कहा कि हमें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली था कि हिरण के सींग की तस्करी की जायेगी। हम खरीदार बनकर उनके पास हिरण के सींग खरीदने पहुंचे। तभी फाराबाड़ी के नेपाली बस्ती इलाके से छह हिरण के सींग बेचने आए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है।