सिलीगुड़ी, 21मार्च (नि.सं.)। होली के दिन कुछ युवकों द्वारा घरों में तोड़फोड़ एवं महिलाओं की पिटाई करने का मामला सामने आया है। इधर घटना के बाद आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग में आज फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल अंतर्गत हरिपुर निचपाड़ा के निवासियों ने इलाके के प्रधान का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया है कि गत शनिवार को होली के दिन निचपाड़ा में एक परिवार पर इलाके के कई युवकों ने हमला किया था।
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को जब बचना चहा तब उक्त युवकों ने कई घरों में तोड़फोड़ करने के साथ ही महिलाओं को मारा पीटा भी। इधर घटना के बाद 6 लोगों के खिलाफ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है,लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके बाद आज फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत ऑफिस में प्रधान नमिता कराती का घेराव कर निचपाड़ा निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होेंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की। दूसरी तरफ फूलबाड़ी1 नंबर ग्राम पंचायत प्रधान नमिता कराती ने कहा कि मुझे आज शिकायत मिली है। दोषियों को सजा दी जाएगी।