हड़ताल का समर्थन, पर पेट की आग के आगे मजदूरी को मजबूर

सिलीगुड़ी, 08 जनवरी। केंद्र सरकार की नीतियों, सीएए-एनआरसी, एनपीआर जैसे मुद्दे पर आज 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल आज जारी है। बंगाल में कांग्रेस-वाममोर्चा इस बंद का समर्थन कर रहा है। वहीं इस बंद से सिलीगुड़ी में अन्य दिनों की तरह आज ज्यादा वाहनों की चहल-पहल नहीं देखी जा रही है। 


बंद समर्थकों का कहना है कि यह बंद श्रमिकों के हितो के लिए बुलाया गया है। परंतु शहर के झंकारमोड़ और जलपाईमोड़ में सड़क किनारे दिहाडी मजदूरी के लिये आने वाले मजदूरों की भीड़ आज भी देखी गयी। जब इन मजदूरों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पेट की भूख के कारण आज भी रोजाना की तरह घर से निकलना पड़ा है। बंद का समर्थन तो करते हैं, लेकिन पेट की भूख के आगे वे लाचार है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *