सिलीगुड़ी, 18 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जंक्शन जीआरपी की टीम ने बीड़पाड़ा के मोबाइल छिनताई गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सोनू मुंडा और मुकेश पात्रों है। यह दोनों बीड़पाड़ा के निवासी बताये गये है। जानकारी के अनुसार सोनू स्टेशन पर यात्री के फोन छिनताई कर फरार हो जाता था। फिर उस फोन को मुकेश के हाथों सौंप देता। मुकेश पेशे से मोबाइल रिपेयरिंग करने का काम करता है।
गौरतलब है कि कुछ दोनों पहले सिलीगुड़ी जंक्शन जीआरपी की टीम ने आरपीएफ के साथ मिलकर यात्रीयों के साथ छिनताई करने वाले हरियाणा गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
वहीं, जीआरपी सूत्रों के अनुसार हरियाणा के छिनताई गैंग के साथ सोनू और मुकेश का भी तार जुड़ा है। ये दोनों हरियाणा गैंग को यात्रियों के समान छिनताई में मदद करते थे। हरियाणा गैंग से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि बीड़पाड़ा के दो लोग छिनताई की घटना को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाते थे। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए पहले 7 जून को सोनू को गिरफ्तार किया।
फिर उससे पूछताछ में मुकेश पात्रों का नाम सामने आया। जिसके बाद जीआरपी टीम ने गत 9 जून को बीड़पाड़ा से मुकेश को भी गिरफ्तार कर किया। मुकेश के घर से चोरी के 56 मोबाइल फोन भी बरामद किये गये है। फिलहाल, आरोपियों की 7 दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज एक बार फिर दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।