सिलीगुड़ी, 21दिसंबर (नि.सं.)। हरियाणा में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर मौके से फरार हो गया। आखिरकार जांच में जुटी हरियाणा पुलिस ने एनजेपी पुलिस के सहयोग से आरोपी प्रेमी को फूलबाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि दक्षिण दिनाजपुर के बंगशिहारी के निवासी शफीकुल इस्लाम काम के सिलसिले में हरियाणा में रहता था। वहां उसे इसी राज्य की एक युवती के साथ प्रेम संबंध हो गया। युवक पहलेे से ही शादीशुदा था, लेकिन युवती को इसकी जानकारी नहीं थी। इसके बाद जब युवती ने शफीकुल को शादी का प्रस्ताव दिया तो वह बहाना बनाने लगा। आरोप है कि बाद में उसने युवती की हत्या कर दी। यह घटना पिछले अगस्त महीने की है।
युवती की हत्या करने के बाद आरोपी युवक फूलबाड़ी में आकर छिपा हुआ था। वहीं,घटना की जांच में जुटी हरियाणा पुलिस ने युवक का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी फूलबाड़ी के बांग्लाबांधा में है।
बाद में हरियाणा पुलिस ने रविवार को एनजेपी पुलिस की मदद से युवक को फूलबाड़ी से गिरफ्तार किया। आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।