फांसीदेवा,20 जून (नि.सं.)। पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर एक बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल रहीम के रूप में हुई। रविवार देर रात को युवक को भारत-बांग्लादेश सीमा के धनिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह कांटेली तार की बाड़ से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था।उसका उद्देश्य मवेशियों की तस्करी करने की थी। आज उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। इस संबंध में दार्जिलिंग के पुलिस डीएसपी ग्रामीण अचिंत्य गुप्ता ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में यह अभियान जारी रहेगा।