फांसीदेवा,18 दिसंबर (नि.सं.)। इंसाफ फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड ने फांसीदेवा के किसानों से रियायती कीमतों पर धान खरीदना शुरू किया है। इंसाफ फार्मर्स को सीधे किसानों से रियायती कीमतों पर धान खरीदने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।
इसके बाद आज से फांसीदेवा के ग्वालटुली मोड़ में धान की खरीदारी शुरू हो गई। इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी अख्तर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक में किसान मंडी की गठन की है और इसके अनुसार इंसाफ फार्मर्स को मंजूरी दी गई है। यहां किसान सीधे अपना धान बेच सकते हैं।
वहीं, इंसाफ फार्मर्स के सदस्य मोहम्मद हसीबुल ने कहा कि फांसीदेवा चटहाट में किसानों को काफी परेशानी हो रही थी। अब से किसान यहां सीधे धान बेच सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे गांवों में जाकर शिविरों के माध्यम से किसानों से धान खरीदेंगे।