अलीपुरद्वार, 2 फरवरी (नि.सं.)।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हासीमारा के गुरुद्वारे में पहुंची। उन्होंने गुरुद्वारे के प्रभारी लोगों के साथ बातचीत की। बताया गया है कि आज मुख्यमंत्री फालाकाटा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह से निकल कर मालंगी जाते वक्त अचानक हासीमारा के गुरुद्वारे में पहुंची और प्रार्थना की।
गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री के आगमन से हर कोई बहुत खुश था।हसीमारा गुरुद्वारा के मैनेजर चरणजीत सिंह ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि मुख्यमंत्री गुरुद्वारा आयी हैं। उन्होंने प्रसाद लिया और हमारे समस्या के बारे में जानकारी ली।