राजगंज,10 जुलाई (नि.सं.)। वन विभाग के उत्तरबंग स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने अभियान चलाकर हाथी के दांत के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गुरुवार इन तस्करों को पहाड़ के मंगपंग से गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार तस्करों का नाम शोभा तमांग और सोम शेरिंग तमांग बताया गया है। यह दोनों दार्जीलिंग के रहने वाले है।
टास्क फोर्स के प्रमुख संजय दत्त ने बताया कि गुप्त सूत्रों के आधार पर हाथी के दांत की बाहर तस्करी की जाने की खबर मिली। इसके बाद वनकर्मियों ने विशेष अभियान चलाकर मंगपंग से दो तस्करों को गिरफ्तार किया । उनके पास से 500 ग्राम वजन का एक हाथी का दांत बरामद हुआ। इसके अलावा एक वाहन, विदेशी मुद्रा समते कई बैंक के एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए।
संजय दत्त ने आगे बताया कि जांच के दौरान इनमें से एक तस्कर के अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह से जुड़े होने की बात सामने आयी है। इनके द्वारा न सिर्फ हाथी के दांत बल्कि विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव और वन्यजीवों के देहांस की भी तस्करी की जाती थी। जब्त हाथी के दांत को नेपाल तस्करी करने की योजना थी। लेकिन इससे पहले ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तस्करों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर ली जाएगी