राजगंज,20 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज के हुदुगछ गांव में हाथियों के हमले में कई घरों और जमीन की फसलें क्षतिग्रस्त हो गए है। रविवार रात को राजगंज के बैकुंठपुर जंगल से एक बड़ा और एक बच्चा हाथी इलाके में आए। हाथी चेउलीबाड़ी, चाकियाभिटा, आमबाड़ी, सुदामगछ और शालगुड़ी गांवों में जमकर तांडव मयाचा।
इसके बाद सोमवार हाथी ने राजगंज ब्लॉक के माझियाली ग्राम पंचायत के हुदुगछ इलाके में हमला किया।इलाके के कई फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाया। लेकिन इसके बाद हाथी नजर नहीं आए।आज माझियाली ग्राम पंचायत प्रधान सुमित दत्त आज सुबह मौके पर पहुंचे।उन्होंने कहा कि आज माझियाली ग्राम पंचायत प्रधान सुमित दत्त आज सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं हाथी के बारे में सुनकर इलाके का दौरा करने आया हूं। हाथियों के उत्पात से इलाके के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है। प्रभावित परिवारों की मदद करने का प्रयास करेंगे। वन विभाग दोनों हाथियों की तलाश में जुट गया है।