हाथी के हमले में घर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य

राजगंज,4 जनवरी (नि.सं.)। हाथी के हमले से चार लोगों की जान बाल-बाल बच गई। इस घटना से राजगंज के आमबाड़ी के गोकुलभिटा गांव में दहशत का माहौल है।बताया गया है कि आज तड़के बैकुंठपुर जंगल से एकहाथी गोकुलभिटा गांव में घुस आया। उक्त गांव के निवासी निटालु राय के परिवार के सदस्य दो कमरों में सोये हुए थे। अचानक दरवाजा टूटने की आवाज से उनकी नींद खुल गई। इसके बाद उन्हें पता चला कि हाथी घर में घुस आया है। वे किसी तरह घर से निकल कर अपना जान बचाया। हालांकि हाथी ने दोनों घरों, बिस्तर और अलमारी समेत विभिन्न सामान नष्ट कर दिया।


काफी देर तक तांडव चलाने के बाद हाथी वापस बैकुंठपुर जंगल की ओर चला गया। इस घटना से दिहाड़ी मजदूर निटालू राय का परिवार असहाय हो गया है। वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच करने के साथ ही परिवार को मदद का आश्वासन दिया।इलाके के पंचायत सदस्य के पति बबलु राय ने कहा कि मुझे रात में हाथी के आने की खबर मिली थी। मैं सुबह आ कर देखा कि निटालु राय का घर हाथी ने तोड़ दिया है। यह परिवार बहुत गरीब है। वन विभाग से मुआवजा मिलने से उन्हें काफी हद तक मदद मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibomcasibom