नक्सलबाड़ी,1 मार्च (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत नक्सलबाड़ी टी एस्टेट के गोदाम लाइन इलाके में सोमवार तड़के एक जंगली हाथी ने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान हाथी ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार आज तड़के एक जंगली हाथी इलाके में घूय आया और इलाके में तांडव मचाकर चार घरों को तोड़ दिया। साथ ही हाथी ने फसलों को भी नष्ट किया है। इतना ही नहीं हाथी ने घरों में रखे अनाजों को भी चट कर दिया।
बाद में घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेस्ट विभाग के कर्मियों मौके पर पहुंचे और हाथी को जंगल ओर खदेड़ा। इलाके के लोगों का कहना है कि अक्सर हाथी इलाके में घुस कर तांडव मचाते है।लोगों ने संबंधित अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से उचित कदम उठाने और व आर्थिक सहायता करने की मांग की है।