जलपाईगुड़ी,6 मार्च (नि.सं.)। डुआर्स के बानारहाट थाना अंतर्गत साकोयाझोरा 1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके में हाथियों का तांडव लगातार जारी है। हाथियो के आतंक से ग्रामीणों में काफी दहशत भी है।
बताया गया है कि शुक्रवार देर रात को मोराघाट जंगल से एक जंगली हाथी निकल कर गयेरकाटा-नाथुआ रोड इलाके में घुस आया। इसके बाद संतूराम उरांव नामक एक चाय श्रमिक के घर पर तांडव चलाया और घर में रखे चावल और सब्जियां चट कर लिया। बाद में हाथी ने गयेरकाटा चाय बागान के हिंदूपाड़ा डिवीजन के श्रमिक मोहल्ले में घुसकर एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
परिवार के सदस्य किसी तरह से अपना जान बचाया। इस दौरान भागते समय कार्तिक नाग नामक एक व्यक्ति घायल हो गया।हाथी कुछ घंटों तक इलाके में तांडव मचाकर फिर से जंगल की ओर चला गया। लगातार श्रमिक मोहल्ले में हाथी के हमले से चाय श्रमिक परेशान और दहशत में हैं।
निवासियों ने कहा कि वे लोग वन विभाग से मुआवजे की मांग करेंगे।मोराघाट रेंज के रेंजर राज कुमार पाल ने कहा कि अगर क्षतिग्रस्त परिवार मुआवजे के लिये आवेदन करते है तो उन्हें वन विभाग के नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।