राजगंज,18 मई(नि.सं.)।राजगंज ब्लॉक के मंतादारी ग्राम पंचायत के नधाबाड़ी इलाके में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी। आज राजगंज के विधायक खगेश्वर राय और जिला परिषद के सभाधिपति कृष्णा राय बर्मन और जलपाईगुड़ी जिला परिषद के विद्युत अधिकारी रणबीर मजूमदार मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की है।
ज्ञात हो कि कि शुक्रवार को नधाबाड़ी संलग्न जंगल की सड़क से गुजरते समय एक हाथी के हमले में ब्यूटी राय नामक एक महिला की मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद जब पुलिस और वन विभाग के कर्मी इलाके में पहुंचे तो स्थानीय निवासियों ने उन्हें घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था। देखते-देखते धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई थी। इस दौरान चार वन कर्मी घायल हो गये थे। इसके अलावा कथित तौर पर वन विभाग के दो वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी। घटना से इलाके में तनाव का माहौल देखा गया था।
बताया गया है कि ब्यूटी राय की शादी करीब तीन साल पहले नधाबाड़ी के सटिक राय से हुई थी। उनका एक दो साल का बेटा भी है। कल की घटना से इलाके में मातम छा गया है। स्थानीय निवासियों ने इलाके में वन विभाग से अतिरिक्त निगरानी और वॉच टावर लगाने की मांग की।
खबर सुनते ही विधायक खगेश्वर राय और जिला परिषद के सभाधिपति कृष्णा राय बर्मन मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे। विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि कल बहुत दुखद घटना हुई। मैं आज परिवार से मिला और अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस इलाके में वॉच टावर बनाने की मांग की।जल्द ही वॉच टावर बनाने की व्यवस्था की जायेगी।