अलीपुरद्वार,2 जनवरी(नि.सं.)। जंगली हाथियों को जंगल भेजने के दौरान हाथी के हमले से एक वनकर्मी की मौत हो गयी।बताया गया है कि अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी चाय बागान में आज सुबह से जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है।
इसकी सूचना पाकर विभिन्न रेंजों के वनकर्मी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तभी हाथी के हमले में मदन दीवान नामक वनकर्मी की मौत हो गई। जंगली हाथियों का झुंड अभी भी कालचीनी चाय बागान में घूम रहा है। मौके पर वनकर्मी तैनात हैं।