राजगंज, 1 दिसंबर (नि.सं.)। इलाके में देर रात हाथी के हमले से एक दंपत्ति बाल-बाल बच गये। यह घटना शनिवार की रात राजगंज ब्लॉक के साहूडांगी संलग्न छत्तरपाड़ा में घटी है।
बताया गया है कि कल देर रात बैकुंठपुर जंगल से एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया। हालांकि, नुकसान की मात्रा कम थी, लेकिन एक दंपत्ति हाथी के सामने आ गए। गनीमत रही कि वे लोग बाल-बाल बच गए।
इस संबंध में शशिचंद्र बर्मन ने कहा कि रात करीब साढ़े 11 बजे एक हाथी हमारे चाय बागान का गेट तोड़ कर सामने आ गया। उस वक्त मैं अपनी पत्नी के घर के बाहर खड़े थे। अचानक मैंने अपनी आंखों के सामने एक विशाल हाथी को देखा। हम रात से दहशत में है। सूचना पाकर आमबाड़ी रेंज के वनकर्मी इलाके में पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर भेजा।